रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण के 104 नए मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1197 हो गई है। वहीं, सोमवार को इलाज के बाद 52 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राज्य के मुंगेली जिले से 20, कोरबा जिले से 14, सरगुजा जिले से 10, जांजगीर चांपा जिले से 9, बलौदाबाजार जिले से 8, रायगढ़ जिले से 7, कबीरधाम जिले से 6, राजनांदगांव, कोरिया और कांकेर जिले से 5-5, रायपुर और बिलासपुर जिले से 4-4, बेमेतरा जिले से 3, सूरजपुर जिले से 2 तथा जशपुर जिले से एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि दूसरे राज्य से यहां आए एक व्यक्ति में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में 2 पुलिसकर्मी तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले के मंदिर हसौद थाना में पदस्थ दो पुलिस कर्मी मंदिर हसौद और सड्डू क्षेत्र में तैनात थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के राजनांदगांव जिले में तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 40वीं बटालियन के एक जवान के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित जवान 28 मई को लखनऊ से राजनांदगांव लौटा था। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आईटीबीपी को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक 1197 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें से 858 लोगों का इलाज किया जा रहा है तथा 335 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के 19903 पृथक-वास केंद्रों में 231935 लोगों को रखा गया है। वहीं अभी तक राज्य में 92598 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2MHYQrW
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment