नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अगले 2 हफ्ते में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 56 हजार तक पहुंच सकती है। सत्येंद्र जैन कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली की तैयारियों पर बात कर रहे थे और उस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली में 8500-9000 बेड पड़े हैं और अगले 15 दिन में यह आंकड़ा 15000-17000 तक कर दिया जाएगा। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 14-15 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं और उन्हें लगता है कि दो हफ्ते में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 56 हजार तक पहुंच जाएंगे।
सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को लेकर केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाया और कहा कि केंद्र अगर समय रहते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा देता तो हालात ज्यादा बेहतर हो सकते थे।
दिल्ली में रविवार तक कोरोना वायरस के कुल 28936 मामले सामने आ चुके हैं और 812 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 10999 लोग ठीक भी हुए हैं। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए घोषणा की है कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वासियों का उपचार होगा।
दिल्ली में जिस रफ्तार से कोरोना वायरस के टेस्ट बढ़ रहे हैं उसी रफ्तार से मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। रविवार को एक दिन के अंदर दिल्ली में 5042 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं और उनमें 1282 लोग पॉजिटिव मिले हैं। यानि दिल्ली में कोरोना टेस्ट के बाद रविवार को 25 प्रतिशत से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जो एक चिंताजनक बात है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XIpcAj
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment